गुरुवार, 24 दिसंबर 2009

अनिश्चितता में....

अनिश्चितता में....
ट्रेन धडधडाती हुई प्लेटफार्म से आ लगी थी। ट्रेन के आते ही लोगों की गहमागहमी अचानक ही बढ़ गई थी। यहाँ से वहां लाल यूनिफार्म में दौड़ते कुली , डिब्बे में जगह लेने को बेताब यात्री। और इस भीड़ से घिरा मैं। मैंने भी अपना सूटकेस और बैग सम्हाला और एक डिब्बे की तरफ़ चल पड़ा। रिज़र्वेशन तो था नहीं सो जनरल डिब्बे में ही घुसना था, सो घुस गया. खड़े होने लायक जगह मिल गई थी। प्लेटफार्म पर अब वे ही लोग रह गए थे जो अपने मित्रों, या रिश्तेदारों को छोड़ने आए थे ,और अब ट्रेन के चलते ही हाथ हिलाने लगे थे। इस डिब्बे में केवल मैं ही ऐसा व्यक्ति था, जिसे कोई छोड़ने नहीं आया था। ऐसा नहीं है की मेरे घर में कोई है ही नहीं मां-पापा,दो भाई सब हैं,लेकिन इन सब के होते हुए भी मैं कितना अकेला हो गया हूँ। इसी अकेलेपन से बचने, पता नहीं कहाँ जा रहा हूँ मैं............

'भाई साहब आप चाहें तो यहाँ बैठ जाएँ, मैं अगले स्टेशन पर ही उतारूंगा...' कोई छोटा सा स्टेशन आने वाला था । पहली बार मेरी किस्मत ने साथ दिया था। ऐसी ठसाठस भरी ट्रेन में जगह मिल गई थी। आराम से बैठ कर एक मैगजीन के पन्ने पलटने लगा था। ट्रेन पूरी रफ्तार पकड़ चुकी थी। मेरा घर , मेरा शहर बहुत पीछे छूट गया था।
पिछले कुछ महीनों में घर के माहौल में जो परिवर्तन आया था, वह निश्चित रूप से दुखदायी था। यह परिवर्तन भी तो अचानक ही आया था। और इसकी तह में राजू, मेरे छोटे भाई की नौकरी लग जाना था। राजू की बी.ई.की डिग्री रंग लाई थी, उसका सेलेक्शन शहर के ही एक प्रतिष्ठित संस्थान में हो गया था। राजू मुझसे दो साल छोटा है। पढने में तेज़ है, इसमें कोई शक नहीं , लेकिन मैं भी तो एम्.एस.सी करके बैठा हूँ, वो भी ७५% लाकर। ये अलग बात है, की अब इस तरह की डिग्रियों से कुछ होता नहीं। शायद इसीलिए पिछले दो सालों से बेकार बैठा हूँ। लगातार कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठता रहता हूँ,लेकिन हासिल क्या होता है?मैं ख़ुद से परेशान हूँ। राजू को छः महीने की ट्रेनिंग पर बाहर जाना था बस उसके जाते ही घर के माहौल में जिस तेज़ी के साथ परिवर्तन हुआ, उसे देखते, मह्सूते हुए घर में रह पाना बड़ा मुश्किल था, मेरे लिए। अभी भी नौकरी का कोई ठीक-ठिकाना न होते हुए भी मैं लखनऊ जा रहा हूँ, अपने एक दोस्त के पास , जिसने अपने ऑफिस में कोई काम की बात कर के रखी है। कुछ भी मिलेगा, कम से कम अपने आवेदन पत्र तो ख़ुद के पैसों से खरीद सकूंगा।

अभी एक महीने पहले तो पापा ने साफ़-साफ़ कह दिया था। उस दिन पापा बड़े गुस्से में थे। कारण, बैंक का रिज़ल्ट आ गया था, और में उस में भी नहीं निकल सका था। दुनिया भर के सफल लड़कों के उदाहरण दे-दे कर डांटते रहे कितनी बातें सुनाई। गुस्से में उनके मुंह से निकल ही गया, "आख़िर कब तक खिलाऊंगा तुम लोगों को?" लोगों को? लोग अब थे ही कहाँ? राजू की नौकरी लग गई थी , छोटा भाई अभी पढ़ रहा था। यानि पापा अब सिर्फ़ मुझे ही खिलने में असमर्थ थे? मैं ही घर के लिए बोझ बन रहा था। उसी दिन मैंने सोच लिया था की अब पापा से पैसे नहीं मांगूगा कभी। और पड़ोस के एक लड़के को ट्यूशन पढ़ने लगा था। महीने के अंत में पाँच सौ रु.मिल गए थे मुझे।

वे मेरी भागदौड के प्रारम्भिक दिन थे जब मैं सोचता था की नौकरी लगते ही मैं राजू को एम्.ई.ज़रूर करवाऊंगा, लेकिन मैं सोचता ही रह गया और राजू की नौकरी भी लग गई। एक दिन मुझे उदास देख कर राजू ने कहा था , की "भइया, आप अपने बैंक ड्राफ्ट के लिए हमेशा चिंता करते रहते हो न, बस छः महीने बाद मेरी पोस्टिंग हो जायेगी तब फ़िर तुम आराम से कितने भी आवेदन करते रहना.....पैसों की कोई चिंता नहीं..." मैं राजू का चेहरा देखता रह गया। हांलांकि उसने एकदम सरलता से ही ये कहा था, लेकिन मुझे लगा की कहाँ मैं इसे एम्.ई.करवाने की बात करता था और अब यही मुझे आवेदन-पत्रों के लिए पैसे देगा!! यानी राजू को पूरा भरोसा था, की इन छः महीनों में उसके भइया की नौकरी कहीं भी नहीं लगने वाली। और अब जब राजू तीन दिन बाद घर लौट रहा है, मैं जा रहा हूँ, क्योंकि मैं जानता हूँ,की उसके आते ही घर के सारे सदस्य मेरी उपेक्षा करते हुए जताएंगे की मैं बेरोजगार हूँ। निश्चित रूप से मैं इस उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं कर सकता। वैसे भी मैं राजू के सामने जाने में अजीब शर्म सी महसूस कर रहा था।

ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर आकर लग गई थी । नीचे खड़े लोग तेज़ी से ऊपर आना चाह रहे थे , और अन्दर से उतरने वाले उन्हें धकियाते, झिडकते नीचे उतर रहे थे। जल्दी से जल्दी स्टेशन से बाहर निकल घर पहुँचने को सबके बेताब कदम । लेकिन मुझे कहीं जाने की जल्दी नहीं है।

ट्रेन ने सरकते-सरकते फ़िर गति पकड़ ली है, और प्लेटफार्म छोड़ अपने गंतव्य को बढ़ गई है, लेकिन मैं अभी तक प्लेटफार्म पकड़े हूँ, क्योंकि मुझे तो अपना गंतव्य भी ज्ञात नहीं।

(कल आठ दिवसीय प्रवास पर कानपुर जा रही हूं, इस बीच मेरी ये पुरानी कहानी ही पढिये न, इसे पूर्व में बहुत कम पढा गया था, चाहती हूं कि इसे भी आप सब पढें और अपनी राय से अवगत करायें. मेरी इस धृष्ट्ता को माफ़ करेंगे न?)

35 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी यह कहानी .... बिलकुल अपनी सी लगी.... ऐसा फेज़ शायद हर कोई कभी न कभी महसूस किया होता है.... बहुत अच्छी लगी.... दिल को छू गई ..... आभार....

    जवाब देंहटाएं
  2. कानपुर से अगर लखनऊ आना होगा तो ज़रूर मिलिएगा ...दी....

    जवाब देंहटाएं
  3. पढ़ लिया..असफलता अक्सर ऐसे मनोभाव उत्पन्न कर देती है. बहुत कायदे से उकेरा है आपने.

    बढ़िया लगा इसे पढ़ना!

    जवाब देंहटाएं
  4. बड़े और छोटे भाई के बीच बढ़ती सुंदर कहानी..

    जवाब देंहटाएं
  5. इस थीम पर वैसे कुछेक कहानियां पहले भी पढ़ी है....यहां कथ्य लेकिन तनिक विस्तार तो मांगता ही है।

    जवाब देंहटाएं
  6. o-महफ़ूज भाई, यदि लखनऊ जाने का समय मिला तो केवल आपसे ही मिलने वहां जाउंगी. दी कह के उत्साहित कर दिया तुमने.
    o- समीर जी ऐसे ही हौसला अफ़जाई करते रहियेगा.
    o धन्यवाद अशोक जी.
    o धन्यवाद विनोद जी.
    o जी हां गौतम जी. यह कथ्य विस्तार मांगता है. भविष्य में कभी इसे विसार भी दूंगी.

    जवाब देंहटाएं
  7. ये जीवन है ...यही है रंग रूप ...थोड़े ग़म है थोड़ी खुशियां .....थोड़ी छाँव थोड़ी धूप ...

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत करीबी कहानी
    यात्रा मंगलमय हो

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह बहुत बढ़िया!
    ये कहानी जैसी तो लगती ही नही बल्कि अपने जीवन से जुड़ी एक घटना या सत्य-कथा सी लगती है।
    क्रिसमस पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत अच्छी रचना। क्रिसमस पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  11. कहानी तो अच्छी है, जीवन के ढेर सारी सच्चाईयों में से एक.....।

    जवाब देंहटाएं
  12. ये जीवन है ...यही है रंग रूप ...थोड़े ग़म है थोड़ी खुशियां .....थोड़ी छाँव थोड़ी धूप

    जवाब देंहटाएं
  13. Vandana ji
    नमस्कार!

    आदत मुस्कुराने की तरफ़ से
    से आपको एवं आपके परिवार को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    Sanjay Bhaskar
    Blog link :-
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  14. निम्न मध्यम वर्ग के एक परिवार के अपने से किसी लड़के को पाया मैने इस कहानी में. कहानी ने बहुत प्रभावित किया.

    जवाब देंहटाएं
  15. सुन्दर कहानी। घर-घर की कहानी है यह तो।

    जवाब देंहटाएं
  16. पहली बार जब पढी तब भी कहा था कि अच्‍छी है और फिर कहता हूं कि अच्‍छी है । हर आदमी ऐसी अनिश्चितता की स्थिति में पडता है ।

    जवाब देंहटाएं
  17. नौकरी न होने का फेज मेरा तो छोटा था - कुछ महीनों का। पर उसकी दशा-व्यथा जानता हूं।
    यदा कदा स्वप्न में भी आती है।

    जवाब देंहटाएं
  18. bahut hi achchhi rachna ,aesi rachnaye hamesha tajgi liye rahti hai ,jise kai baar padhne ko jee kare .baar-baar dohrao jisse hum bhool na paaye .

    जवाब देंहटाएं
  19. मेरे लिए तो आपकी ये कहानी बिलकुल नई है

    गौतम जी की बात से सहमत हूँ मगर ये तो आपकी ख़ास स्टाइल है जिसका जिक्र मैं पहले भी कर चुका हूँ. बढ़िया.

    जवाब देंहटाएं
  20. Vandana ji,
    Khoob kahi aapne. 4th para me jo 500 rs ugaane vaali baat he vahi is samasya ki jad he. Is desh ka yuva swavlambi to hona hi nahin chaahtaa jab tak ghar vaalon se jhidki na mile. Is satyta ko aapne bakhubi bakhaan kiya he. Is samasya ka samadhaan asaan nahin. aaj ka yuva badi degree lekar chhote kaam nahin karna chahtaa. Achchhi rachna ke liye aapko Badhaai.
    Kanpur Yaatra se aap avashya fir kuch naya lekar aayengi aisa vishvaas he,
    Satyendra

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत बेहतरीन रचना गंभीर भाव लिए हुए इसके आगे कुछ कह नहीं सकती क्योंकि मैं निशब्द हूँ
    अगर सिर्फ शब्दों में बांधने की कोशिश की थी तो आप उससे भी आगे निकल गयीं हैं क्योंकि शब्दों के साथ हम और हमारी भावनाएं भी बंध गयी हैं
    एक बहुत सुंदर प्रस्तुति और नववर्ष पर हार्दिक बधाई आप व आपके परिवार की सुख और समृद्धि की कमाना के साथ
    सादर रचना दिक्षित

    जवाब देंहटाएं
  22. पढ़ते पढ़ते भावुक हो गया विशेषतः यहाँ आकर:
    "मैं राजू के सामने जाने में अजीब शर्म सी महसूस कर रहा था।" सच के एकदम करीब बहुत सुंदर लेख. शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  23. सर्वप्रथम नव वर्ष की शुभकामना. नौकरी और घर-बार के चक्कर में फंसा रहा, देर से आप तक पहुंचा और अब झल्लाहट हो रही है कि वक्त से आया होता तो शायद कानपुर में आपसे मिल लेता.
    खैर, कथा के मुद्दे पर में गौतम से सहमत हूँ. विस्तार के साथ कथानक को अंत भी चाहिए, केवल फरार या अनजानी मंजिल से काम नहीं चलने वाला.
    क्षमा चाहूँगा, नए वर्ष के आरम्भ में भी लेखन का समर्थन नही कर रहा हूं, आलोचना कर रहा हूँ. दरअसल आपसे उम्मीदें ज्यादा हैं और आपकी प्रतिभा पर कोई शक नहीं है.
    मुझे लगता है, अक्सर आप शीघ्रता से निपटाने में जुट जाती हैं, थोड़ा संयम से काम लें, कथा को एक पाठक की दृष्टि से पढ़ लिया करें, ऐसा करने से आप हम जैसों की मनः स्थिति से भी परिचित हो जाएंगी.

    जवाब देंहटाएं
  24. एक दौर ऐसा भी आता है। बहुत दक्षता से आपने कम शब्‍दों में कथ्‍य को पकड़ा है।

    जवाब देंहटाएं
  25. कहानी जीवन कि सच्चाई को उकेरती है. असफल व्यक्ति को घर में ही सबसे ज्यादा उपेक्षा सहनी पड़ती है जिससे उसका मनोबल टूटने लगता है.....अच्छी कहानी के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  26. एक प्रभावशाली कहानी है. पढ़ते हुए ऐसा लग रहा था जैसे आँखों के सामने मानीटर पर कोई चलचित्र चल रहा हो. जीवन के यथार्थ को बड़े सुन्दर ढंग से उकेरा है. बधाई.
    महावीर शर्मा

    जवाब देंहटाएं
  27. वन्दनाजी,

    आपने अपनी कहानी'अनिश्चितता'में आज सामान्य निम्न मध्यम वर्गीय युवक का सीधा -सच्चा अत्यन्त सुन्दर व्यकितत्व प्रस्तुत किया है।

    समय मिलने पर मेरे ब्लाग unwarat.com को कभी पढ़ कर देखियेगा तथा अपने विचार अवश्य व्यक्त कीजियेगा।मैं आप के मार्ग निर्देश की प्रतीक्षा करूँगी।

    विन्नी

    जवाब देंहटाएं
  28. वन्दनाजी,

    आपने अपनी कहानी'अनिश्चितता'में आज सामान्य निम्न मध्यम वर्गीय युवक का सीधा -सच्चा अत्यन्त सुन्दर व्यकितत्व प्रस्तुत किया है।

    समय मिलने पर मेरे ब्लाग unwarat.com को कभी पढ़ कर देखियेगा तथा अपने विचार अवश्य व्यक्त कीजियेगा।मैं आप के मार्ग निर्देश की प्रतीक्षा करूँगी।

    विन्नी

    जवाब देंहटाएं
  29. छू लिया इस कहानी ने। यथार्थ चित्रण किया है आपने, बिना किसी लाग लपेट, और चमत्कारिक घटना या अंत के।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत धन्यवाद सोमेश. कई बार धन्यवाद कहना भी कितना औपचारिक लगने लगता है न? :)

      हटाएं
    2. कतई आवश्यकता नहीं है आपको धन्यवाद कहने की... :)

      हटाएं