सोमवार, 2 जुलाई 2012

कोई तो शर्मिंदा हो....


कोई मुम्बई जाये और हाज़ी अली की दरगाह पर ना जाये ऐसा हो सकता है क्या? हम भी पूरे भक्ति भाव से दरगाह पर गये।समंदर के बीच स्थित यह दरगाह सिद्ध दरगाहों में से एक मानी जाती है। समुन्दर के पानी को काट कर बनाया गया यह पवित्र स्थल लोगों ने इतना अपवित्र कर रखा है, कि दरगाह के प्रवेश द्वार से ही हर व्यक्ति को नाक बंद करनी पडती है। कचरा देख कर अफ़सोस होता है। प्रतिदिन जिस स्थान पर हज़ारों दर्शनार्थी मन्नत मांगने दूर-दूर से आते हों,उस स्थान की सफ़ाई व्यवस्था पर ध्यान देना ज़रूरी नहीं है क्या? यह तस्वीर तो मुझे मजबूरन उतारनी पडी, कम से कम कुछ लोग तो शर्मिन्दा हो सकें ,अपने द्वारा फैलाई गई इस गन्दगी को देखकर....

33 टिप्‍पणियां:

  1. वंदना जिन को शर्मिंदा होना है वो गंदगी फैलाते ही नहीं और जिन को गंदगी फैलानी है वो शर्मिंदा नहीं होते

    जवाब देंहटाएं
  2. १९९३ में भी गन्दगी का कुछ कुछ ऐसा नज़ारा था -हम नहीं सुधरेगें ...

    जवाब देंहटाएं
  3. यह तो हम सबकी जिम्मेदारी है.....पर अफ़सोस

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ज़िम्मेदारी तो है, और निश्चित रूप से हम गंदगी फैलाते भी नहीं, लेकिन औरों का क्या किया जाये?

      हटाएं
  4. किस बात की शर्मिंदगी ? अगर हम में शर्म होती तो शर्मिंदगी महसूस होती. हर जगह गंदगी इसी बात की गवाह है कि हम ने अपने अलावा किसी को साफ रखने का काम सीखा ही नहीं है. करीब करीब सभी धार्मिक स्थलों पर यही हाल मिल जाता है.

    जवाब देंहटाएं
  5. वाकई क्या त्रासदी है जिन जगहों पर लोग श्रद्धा से जाते हैं उनका यह हाल है. पिछली भारत यात्रा में बच्चों का जुहू बीच देखने का मन था उन्होंने बहुत सुन रखा था उसके बारे में. पर वहाँ पहुँच कर कार से ही वहाँ की हालत देखकर उन्होंने वहाँ तक जाने से साफ़ मना कर दिया.
    जो जगह एक हॉट ट्यूरिस्ट स्पोट है उसका यह हाल.
    दुखद है.

    जवाब देंहटाएं
  6. तीन साल पहले जब हम मुम्बई गये, तब यही हाल हम लोगों का हुआ था शिखा. जुहू और मैरीन ड्राइव दोनों जगह बीच अब गायब ही है, गंदगी बाक़ी है :( गेटवे ऑफ़ इंडिया पर लगता है जैसे तेल की परत बिछा दी गयी हो...समंदर पर स्टीमर्स का कब्जा है.. :(

    हटाएं

    जवाब देंहटाएं
  7. सच में दुखद है.............
    मुझे लगता है जब तक कैपिटल पनिशमेंट न दिया जाए हमारी जनता सुधरेगी नहीं.....जेब खाली होगी तब शायद अक्ल आये...

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  8. लोग मन की गन्दगी दूर करने के लिए दरगाह जाते है तो भौतिक गन्दगी पहले उतर जाते है . क्या करे शर्म तो गैरों से होती है अपनों से नहीं . अब समुद्र तो अपना ही है . हा हा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ऐसा ही सोचते हैं शायद :(....अरे शायद क्या पक्का :)

      हटाएं
    2. देखा जाये तो गलती हिन्दू लोग की ही है. हिन्दू लोग अपने सर उठकर किसी भी मजार पर चले जाते है, पर कभी किसी मुल्ला को देखा है की वे मंदिर मे जाता हो, साई के पास जाने बाले जादा लोग हिन्दू ही होते है

      हटाएं
  9. aadmi kaa bas chle to aakash par bhi thook de chaahe took uske chahre par hi kyon naa pade .yah to peer kaa maalaa hai duaa free milti hai gandgi kaa kya ?

    जवाब देंहटाएं
  10. सच में कई बार वहां जाना हुआ है।
    ये गंदगी भी वहां हमेशा ही रहती है।
    पर आज तक कोई ध्यान नहीं दे रहा।
    सवाल सही है
    कब आएगी शर्म..

    जवाब देंहटाएं
  11. इस पवित्र स्थल पर सफाई का ध्यान रखना चाहिए। मेरे नए पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. देखा जाये तो गलती हिन्दू लोग की ही है. हिन्दू लोग अपने सर उठकर किसी भी मजार पर चले जाते है, पर कभी किसी मुल्ला को देखा है की वे मंदिर मे जाता हो, साई के पास जाने बाले जादा लोग हिन्दू ही होते है

      हटाएं
  12. Agree with you.शब्दों की जीवंत भावनाएं.सुन्दर चित्रांकन,पोस्ट दिल को छू गयी..कितने खुबसूरत जज्बात डाल दिए हैं आपने.बहुत खूब.
    बहुत सुंदर भावनायें और शब्द पोस्ट दिल को छू गयी.......कितने खुबसूरत जज्बात डाल दिए हैं आपने...बहुत खूब.आपका ब्लॉग देखा मैने और नमन है आपको और बहुत ही सुन्दर शब्दों से सजाया गया है लिखते रहिये और कुछ अपने विचारो से हमें भी अवगत करवाते रहिये.

    जवाब देंहटाएं
  13. कोई तो शर्मिंदा हो....

    "कम से कम कुछ लोग तो शर्मिन्दा हों,अपने द्वारा फैलाई गई इस गन्दगी को देखकर...."

    सच कहा आपने, पवित्र स्थलों पर गंदगी देखकर मन खिन्नता से भर जाता है. काश, हमारे धर्मस्थल पवित्र और स्वच्छ रह सकें. चलो खुद से ये शुरुआत करते हैं,इस मिशन में आज से ही जुड़ते हैं. बहुत-बहुत बधाई, खूबसूरत जज्बात और मुद्दे को सामने रखने के लिए.

    जवाब देंहटाएं
  14. उत्तर
    1. देखा जाये तो गलती हिन्दू लोग की ही है. हिन्दू लोग अपने सर उठकर किसी भी मजार पर चले जाते है, पर कभी किसी मुल्ला को देखा है की वे मंदिर मे जाता हो, साई के पास जाने बाले जादा लोग हिन्दू ही होते है

      हटाएं
  15. देखा जाये तो गलती हिन्दू लोग की ही है. हिन्दू लोग अपने सर उठकर किसी भी मजार पर चले जाते है, पर कभी किसी मुल्ला को देखा है की वे मंदिर मे जाता हो, साई के पास जाने बाले जादा लोग हिन्दू ही होते है

    जवाब देंहटाएं
  16. मैं भी गयी रही यही हाल रहा ,सुधारना आसान कहाँ वंदना

    जवाब देंहटाएं