हर तमन्ना यहां पूरी नहीं होती, ख्वाब जो देखा उसकी तावीर नहीं होती.....nice post.. सूखे पत्ते कहाँ गए ? कुछ ख़बर नही । बचपन में बकरियों को खिलाते थे । जिनपर कभी लेटा करते थे । बागों से जिन्हें चुना करते थे । अब कहाँ गए होंगे ? कुछ समझ नही आता । बेचारे ! क्या सूखे पत्तों की भाँती हम भी एक दिन सुख जायेगे ? क्या हमारा भी वही हाल होगा ? क्या तब हमें कोई याद करेगा ? कुछ समझ नही आता ।
badhiyaa hai....
जवाब देंहटाएंजो हमें आसानी से मिल जाती है, उसकी ज्यादा कद्र हम नही करतें है. शायद इसलिये ईश्वर हमें आसानी से नही मिलतें है.
जवाब देंहटाएंvandaja jee,
जवाब देंहटाएंshubh sneh, chaliye ye andaaj bhee man ko pasand aayaa, aap bas likhtee jaayein, ham hain na padhne ke liye, bahut badhiyaa...
हर तमन्ना
जवाब देंहटाएंयहां पूरी नहीं होती,
ख्वाब जो देखा
उसकी तावीर नहीं होती.....nice post..
सूखे पत्ते कहाँ गए ? कुछ ख़बर नही । बचपन में बकरियों को खिलाते थे । जिनपर कभी लेटा करते थे । बागों से जिन्हें चुना करते थे ।
अब कहाँ गए होंगे ? कुछ समझ नही आता । बेचारे !
क्या सूखे पत्तों की भाँती हम भी एक दिन सुख जायेगे ? क्या हमारा भी वही हाल होगा ? क्या तब हमें कोई याद करेगा ?
कुछ समझ नही आता ।
विधु जी, वरुण जी,अजय जी,मार्क जी, आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंसुन्दर कविता , बहुत पसंद आई.
जवाब देंहटाएंसोचती हैं जैसा
जवाब देंहटाएंलिखती हैं वैसा
वंदना का यह रूप
बिल्कुल अपने जैसा।
अविनाश जी,किशोर जी, आप लोगों का यह स्नेहिल साथ हमेशा बना रहे, चाहूंगी कि ये तमन्ना ज़रूर पूरी हो.
जवाब देंहटाएंमेरी कहानिया आप पोस्ट कर सकती हे
जवाब देंहटाएंजो जिंदगी से भरपूर हे
मेरे ब्लॉग में आप का स्वागत हे
ब्लोग के जरिये आप जेसे दोस्तों मिले
अपने आप को खुशकिस्मत मानता हु
आपका email - id भेजे मेरा id
raju_1569@yahoo.com
लिखते रही ये गा
राजेश - http://raju1569.blogspot.com/
बहुत सुन्दर........
जवाब देंहटाएंमेरी हर तमन्ना , मेरी हर आरजू
तेरे नाम पे ख़त्म ,तेरे नाम से शुरू
हवा लाती है ,पैगाम तुम्हारी आमद का
फैल जाती है ,एक खुशबु चार सू